वाराणसी : दो डीसीपी समेत 6 पुलिस अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला, ये मिली जिम्मेदारी
वाराणसी। जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के 6 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस आयुक्त ने तत्काल कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व अपराध प्रमोद कुमार को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन एंड पुलिस उपायुक्त मुख्यालय और अपराध बनाया गया है। आईपीएस मनीष शांडिल्य का तबादला प्रयागराज पीएसी होने के बाद पद रिक्त हो गया था। पुलिस उपायुक्त यातायात एवं प्रोटोकाल हृदयेश कुमार को पुलिस उपायुक्त यातायात/ प्रोटोकाल एवं लाइन्स बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन/अभिसूचना/सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स नीतू को अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन/अभिसूचना बनाया गया है।
नवागंतुक ईशान सोनी को सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली/लाइन्स, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अमित कुमार श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा और सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अंजनी कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।