वाराणसी: जॉइंट पुलिस कमिश्नर के जन चौपाल में सबसे ज्यादा आए जमीन के विवाद, निस्तारण के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित, आम पब्लिक में जगी आस

varanasi police
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रमना स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित जन चौपाल में जनसुनवाई के लिए जॉइंट पुलिस कमिश्नर पहुंचे। उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित किया और युवाओं को बुजुर्गों, माता-बहनों का सम्मान करने, दहेज जैसी कुरीतियों से दूर रहने और किसी प्रकार के विवादों में उलझने से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी को आपसी सद्भाव के साथ रहना चाहिए और अपराध से बचने की नीति अपनानी चाहिए।

जन चौपाल में आए ग्रामीणों से जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अगर किसी के साथ जबरदस्ती या संपत्ति संबंधी कोई अन्याय हो रहा हो और पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं देती, तो वे सीधे उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनके मामलों में उचित कार्रवाई की जाएगी।

varanasi police

कार्यक्रम में डाफी की बजरंग नगर निवासी कृष्णावती देवी ने अपनी जमीन से संबंधित एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी आराजी नंबर 109 है, लेकिन उनके पड़ोसी आनंद प्रकाश ने जबरन इस पर कब्जा कर लिया है, जबकि उनकी आराजी नंबर 111 है। इसी तरह, सीर गोवर्धनपुर के गायत्री नगर निवासी राजेंद्र राय ने बताया कि उनकी पंजीकृत जमीन पर पुलिस इंस्पेक्टर पंकज पांडे जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं, हालांकि मामला न्यायालय में लंबित है।

रमना निवासी सोमनाथ पटेल ने भी जमीन कब्जा करने का मुद्दा उठाया और बताया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। लंका के साकेत नगर निवासी योगेश सिंह चौहान ने गली में निर्माण कार्य के जरिए पड़ोसी की संपत्ति पर कब्जा करने की शिकायत की। छित्तूपुर तारानगर कॉलोनी के अजय कुमार ने भी मुख्य मार्ग पर हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़ निवासी मिलू प्रसाद ने यादव बस्ती के कुछ दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर काम रुकवा दिया था, लेकिन विपक्षी फिर से निर्माण कार्य शुरू कर चुके हैं।

varanasi police

इसके अलावा, सीर गोवर्धनपुर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह यादव ने शिकायत की कि उनके वार्ड में अगर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद होता है और वे थाने में समझौता कर लेते हैं, तो भी पुलिस उन्हें थाने में बैठाए रखती है। इस पर जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने एसीपी भेलूपुर को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

जन चौपाल में जॉइंट पुलिस कमिश्नर का स्वागत रमना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल, भाजपा नेता प्रदीप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकुंद लाल जायसवाल और अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने किया। इस कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन, एसीपी भेलूपुर, बिजली विभाग, राजस्व विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story