वाराणसी : 95 बटालियन सीआरपीएफ कैम्प में वाहन के धक्के से जवान की मौत, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा 

vns

वाराणसी। पांडेयपुर थाना के लालपुर के पहड़िया स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ कैंप के गेट पर तैनात जवान की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्कूली वाहन का ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। सूचना के बाद एसीपी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना लिया और सीआरपीएफ अधिकारियों से घटना के बाबत जानकारी ली। 

गाजीपुर जिले के विरनो थाना के बल्लीपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल वंशराज सिंह (45) सोमवार को कैंप के गेट पर तैनात थे। इसी दौरान सीआरपीएफ का वाहन बच्चो को लेकर स्कूल जाने के लिये गेट पर पहुंचा। इसी दौरान वाहन में तकनीकी खराबी आ गई और ब्रेक फेल हो गया और वंशराज इसकी चपेट में आ गए। 

घटना के बाद कोहराम मच गया। कैंप के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। एसीपी कैंट डाक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंच गए। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story