वाराणसी : जैतपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना जैतपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत पुलिस ने प्रतिबंधित अवैध चाइनीज/नायलॉन मांझा की बिक्री करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 28 किलो 300 ग्राम खतरनाक चाइनीज मांझा बरामद किया गया है, जो पर्यावरण और मानव जीवन दोनों के लिए अत्यंत घातक माना जाता है।

मुखबिर की सूचना पर की गई सटीक कार्रवाई
पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के मार्गदर्शन एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज और थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 20 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए माली बाग मैदान, हाजीकटरा के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया।

ं

बगीचे के पास सफेद बोरी में छुपाकर रखा था मांझा
गिरफ्तार युवक की पहचान बरकत अली पुत्र इम्तियाज अहमद, निवासी A-39/198 माली बाग सरैया, थाना जैतपुरा, उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास मौजूद एक सफेद बोरी की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध चाइनीज मांझा मिला। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर इसका कुल वजन 28 किलो 300 ग्राम पाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पतंग उड़ाने के मौसम में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में इस प्रतिबंधित मांझे की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने बताया कि यह मांझा न केवल इंसानों के लिए जानलेवा है, बल्कि पक्षियों और पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है।

पहले से दर्ज है आपराधिक मामला
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना जैतपुरा में पहले से मु0अ0सं0 0323/2025, धारा 125, 223, 293 बीएनएस एवं 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सुप्रीम कोर्ट और एनएचआरसी के निर्देशों का पालन
इस पूरी पुलिस कार्रवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा की खरीद-फरोख्त से बचें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध और खतरनाक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share this story