वाराणसी :  मां काली की विदाई में उमड़ा जनसैलाब, 4 किलोमीटर तय करने में लग गए 8 घंटे, भीड़ संभालने में हलकान रही पुलिस 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मां काली की प्रतिमा की विदाई में ऐसा जनसैलाब उमड़ा कि चार किलोमीटर की दूरी तय करने में आठ घंटे लग गए। इस दौरान मदनपुरा से गोदौलिया तक का इलाका जाम हो गया। भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी। भीड़ को संभालने के लिए चार सीओ, 10 थानों की पुलिस व एक कंपनी पीएसी तैनात की गई थी। 

नले

गुरुवार की रात नवसंघ क्लब की काली प्रतिमा का विसर्जन किया गया। देवनाथपुरा की तंग गली से पूजा पंडाल में मां काली की सुबह पूजन-अर्चन के बाद दोपहर में महिलाओं ने मां संग सिंदूर खेला। शाम 4.30 बजे तंग गली से मां की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई। 

नले

प्रतिमा बंगाली टोला इंटर कालेज पहुंची, जहां परिक्रमा के बाद आगे बढ़ी। इस दौरान विसर्जन मार्ग श्रद्धालुओं से पटा था। जयकारे के साथ बंग्ला वाद्ययंत्र ढाकी के अलावा डमरू वाहन की गूंज होती रही। इस दौरान श्रद्धालु ढाक की थाप पर थिरकते नजर आए।

नल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story