वाराणसी : छितौना कांड की जांच तेज, एसआईटी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, जुटाए साक्ष्य
वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के छितौना गांव में 5 जुलाई को दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष की जांच को गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने घटना से संबंधित सभी पहलुओं की गहन जांच की और साक्ष्य जुटाए।

एसआईटी टीम ने सबसे पहले जहां मारपीट हुई थी, उस स्थान का बारीकी से मुआयना किया। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजनों को पंचायत सचिवालय में बुलाकर अलग-अलग पूछताछ की। पूछताछ के दौरान परिजनों से घटना की पूर्व भूमिका, कारण और उस दिन की घटनाओं की क्रमवार जानकारी ली गई।
इसके अतिरिक्त टीम ने ग्रामीणों से भी संपर्क कर प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की और स्थानीय राजस्व व पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ कर घटना से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य एकत्र किए। चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों की निगरानी में पूरी टीम ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। सभी आवश्यक बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

