वाराणसी : शिवपुर व उत्तरी विधानसभा में इंटरलाकिंग होंगे मार्ग, मेयर ने 3.62 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की मौजूदगी में गुरुवार को शिवपुर व उत्तरी विधानसभा में 3.62 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वार्डों में इंटरलाकिंग सड़कें, हैंडपंप रिबोर व नलकूप का काम कराया जाएगा। इससे लोगों को सहूलियत होगी।
महापौर ने दोनों विधानसभा के वार्डों में 6 कार्यो का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 3 फुलवरियां में सरैया पानी टंकी के पास बड़े नलकूप का अधिष्ठापन एवं संयोजन के कार्य का शिलान्यास किया। इसकी लागत 64.50 लाख है। इसी तरह वार्ड संख्या 3 में 17.46 लाख की लागत से 14 हैंडपंप रिबोर कराया जाएगा। वार्ड संख्या 09 शिवपुर, कादीपुर में मकान नंबर सी 16/15 भोला यादव से बुढ़न शहीद होते हुए मकान नंबर 16/58-एन-1-5-एस-एन० सिंहदास 5 एसएन सिंह तक एवं रामदेव राय के मकान से आयुष शरण तक इंटरलॉकिंग लगाने कार्य का शिलान्यास हुआ। इसकी लागत 18 लाख रुपये है।
वार्ड संख्या 56 लालपुर, मीरापुर बसही खुशहाल नगर कॉलोनी सेक्टर-ए लेन, लेन नंबर 05 में जामवंत के मकान से होते हुए लेन नंबर -17 तक रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 76.80 लाख है। वार्ड संख्या 16 सरसौली में मीरापुर बसही के अंतर्गत अशोकपुरम कॉलोनी में सड़क के दोनों किनारो पर इंटरलॉकिंग एवं केसी ड्रेन नाली लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 14 लाख है।
वार्ड संख्या 16 सरसौली में मीरापुर बसही में अशोकपुरम कॉलोनी के शेष बचे कच्चे रास्ता पर इंटरलॉकिंग द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इसकी लागत 1 करोड़ 71 लाख 95 हजार है। इस दौरान पार्षद मंजू कन्नौजिया, बलिराम प्रसाद कनौजिया, अनीता सिंह, कुसुम पटेल, दिनेश यादव, अशोक मौर्या, भाजपा वरिष्ठ नेता- अरविंद सिंह,पूर्व पार्षद रोहित मौर्या, मंडल अध्यक्ष- रतन मौर्या आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।