वाराणसी : नारायणपुर वार्ड में 67 लाख से बनेगी इंटरलॉकिंग सड़क, राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नारायणपुर वार्ड संख्या 31 स्थित शांति विहार कॉलोनी, सेंट्रल जेल रोड पर 67 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने विधिवत शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ कराया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी का सर्वांगीण विकास निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी हर गली और हर मोहल्ले तक पहुंचे, ताकि आम नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा और क्षेत्र की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
आयुष मंत्री ने यह भी कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों के सहयोग से जनहित के कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। यह परियोजना क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है, जिससे बरसात के मौसम में जलभराव और कीचड़ की समस्या से राहत मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम में जे.पी. सिंह, गौरव राठी, विवेक पांडे, कुलदीप त्रिपाठी, कृष्णा सिंह, विक्रांत, सूरज सेठ, आशीष सहित अनेक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। सभी ने विकास कार्य के लिए सरकार और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

