वाराणसी : पिकअप की चपेट में आकर मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कपसेठी-बाबतपुर मार्ग पर स्थित भुसौला गांव के पास गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में सात साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक हादसे के बाद फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया। 

भूसौला गांव निवासी अरूण राम की पुत्री शिवांगी (7 वर्ष)  सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। परिजन बच्ची को निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने कपसेठी-बाबतपुर मार्ग को बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया। 

मौके पर कपसेठी थाना प्रभारी अरविंद कुमार सरोज पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन शांत नहीं हुए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जंसा, मिर्जामुराद और बड़ागांव थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। बाद में एसडीएम शिवानी सिंह और एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने पहुंचकर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।

Share this story