वाराणसी : पक्षी से टकराया इंडिगो का विमान, वाराणसी डायवर्ट, यात्री सुरक्षित
वाराणसी। गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6E-437 पक्षी से टकराने (बर्ड हिट) के कारण वाराणसी डायवर्ट करनी पड़ी। विमान में सवार सभी 216 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
उड़ान के दौरान बर्ड हिट होने से विमान के इंजन में तकनीकी समस्या आ गई। एहतियातन पायलट ने वाराणसी एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग का निर्णय लिया। रात करीब 7:05 बजे विमान सुरक्षित रूप से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल कर दी गईं।
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए विमान की तत्काल जांच कराई गई। जांच में विमान के इंजन में पक्षी से टकराने के कारण नुकसान की पुष्टि हुई, जिसके बाद उड़ान को आगे संचालित करने से इंकार कर दिया गया। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए विमान को ग्राउंड कर दिया गया।
इसके बाद सभी यात्रियों को रात करीब 8:40 बजे सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई। साथ ही यात्रियों को भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

