वाराणसी : क्रिकेट मैच में अधिवक्तागण की टीम ने न्यायिकगण टीम को दो विकेटों से हराया

WhatsApp Channel Join Now
  • मुख्य अतिथि जिला जज वाराणसी ने पुरस्कार वितरण कर दोनों टीमों को किया सम्मानित

वाराणसी। एक तरफ अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप फाइनल मैच में तगड़ा मुकाबला हो रहा है, वहीं वाराणसी के यूपी कॉलेज मैदान में अधिवक्तागण और न्यायिकगण टीमों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इसमें अधिवक्ताओं की टीम ने जजेज़ की टीम को दो विकट से हरा दिया। मुख्य अतिथि वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया साथ ही दोनों टीमों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया।

a

रोमांचक मैच का उद्घाटन जनपद एवं सत्र न्यायाधीश (MACT) वाराणसी अश्वनी दुबे के द्वारा टॉस उड़ा कर किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के हरिशंकर सिंह तथा बनारस बार काउंसिल के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह व अन्य की उपस्थिति में न्यायिक अधिकारी गण की टीम ने टॉस जीता और 25 ओवर में 108 रन बनाए। इसका पीछा कर अधिवक्तागणों ने 23 ओवर में 111 रन बनाकर विजय हासिल की।

a

एक समय अधिवक्तागण की टीम ने 48 रन पर अपने सात विकेट गिरा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि न्यायिकगण टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन अधिवक्ता सुशील सिंह और अधिवक्ता विजय यादव ने न्यायिकगण की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। मैन ऑफ द मैच शक्ति सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन वाराणसी रहे तथा बेस्ट बैट्समैन सुशील सिंह एडवोकेट तथा बेस्ट प्लेयर विजय यादव एडवोकेट रहे।

a

पुरस्कार वितरण व अन्य कार्यक्रम जनपद एवं सत्र न्यायाधीश वाराणसी डॉ अजय कृष्णा विश्वेश के द्वारा किया गया। धन्यवाद सम्बोधन (एडीजे फर्स्ट संजीव सिन्हा एवं जिला सत्र न्यायाधीश/(लारा) किरन पाल सिंह व अपर जिला जज (एससीएसटी) राकेश पांडे ने दिया। आयोजन के दौरान द सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री व दी बनारस बार के अध्यक्ष व महामंत्री व अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। आयोजन संजय सिंह, जेपी सिंह के द्वारा किया गया। मैच के अम्पायर मनीष श्रीवास्तव एवं सत्येंद्र सिंह थे।

 

Share this story