वाराणसी : एक ही मकान का जलकर व गृहकर अलग-अलग नाम पर, सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने में बाधा 

nagar nigam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में ऐसी 62250 संपत्तियां हैं, जिनका गृहकर और जलकर अलग-अलग नाम पर है। इससे सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने में दिक्कत हो रही है। नगर निगम की ओर से इनका मिलान किया जाएगा, क्योंकि सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने के लिए सभी संपत्तियों की एकरूपता जरूरी है। 

गृहकर नगर निगम में जमा होता है। वहीं जलकर जमा करने के लिए जलकल कार्यालय जाना पड़ता है। सीवर कर का निर्धारण गृहकर के एनुअल रेंटल वैल्यू पर होता है। बिल एक हगोने से कई तरह की समस्याओं का समाधान होगा। 

नगर निगम प्रशासन ने लोगों की सहूलियत के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की योजना बनाई है। इसमें एकरूपता न होना सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। जलकल के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि जलकर के बिल का मिलान गृहकर से किया गया है। जिसका मिलान नहीं हुआ है, उसका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जल्द ही व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story