वाराणसी : चोलापुर में दो बीघा में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त
वाराणसी। चोलापुर में बिना नक्शा, ले-आउट पास कराए दो बीघा में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। विकास प्राधिकरण ने इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। वीडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
चोलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजा-इटवा, बलआ और चांदपुर नहर में प्लॉटिंगकर्ता गजानंद तिवारी द्वारा लगभग 2 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। यह निर्माण बिना प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट के किया जा रहा था। इस पर पुलिस बल की सहायता से मौके पर पहुंचकर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता वर्तिका दूबे, प्रवर्तन दल के सभी सुपरवाइजर और पुलिस बल मौजूद रहे। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत ले-आउट वाले प्लॉट ही खरीदें। इसके अलावा मानचित्र स्वीकृत किए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। यदि ऐसा करते पाए गए तो प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।