वाराणसी : बिना लेआउट स्वीकृत कराए 6 बीघा में अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त

वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में जोन-2 के अंतर्गत वार्ड सारनाथ स्थित मौजा बराईपुर में 6 बीघा में अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इससे निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
भक्ति नारायण सिंह द्वारा थाना चौबेपुर क्षेत्र में बिना विकास प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए करीब 6 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। इस पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 के तहत नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके, संबंधित व्यक्ति द्वारा न तो कोई शमन मानचित्र दाखिल किया गया और न ही वैध प्रक्रिया अपनाई गई।
प्राधिकरण ने सख्ती दिखाते हुए शनिवार को अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार, प्रवर्तन दल, सुपरवाइज़र और स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई संपन्न की गई।