वाराणसी : रिंग रोड के पास 4 बीघा में अवैध प्लाटिंग, VDA ने कराया ध्वस्त
वाराणसी। शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए ने रिंग रोड के समीप 4 बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली मची रही।

जोन-02 अंतर्गत वार्ड सारनाथ, मौजा शंकरपुर रिंग रोड क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। लगभग 4 बीघा में प्लाटिंग की सूचना पर प्रवर्तन दल सोमवार को मौके पर पहुंचा। वहीं बुलडोजर से कराए गए निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया।

इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियंता विनोद कुमार, प्रवर्तन दल के सदस्य, सुपरवाइजर्स और पुलिस बल मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि वाराणसी में बिना स्वीकृत मानचित्र के किए जा रहे किसी भी प्रकार के निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

