वााराणसी : भाग्यलक्ष्मी एप बनाकर चल रहा था ऑनलाइन जुए का अवैध धंधा, पुलिस ने 7 को पकड़ा

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन जुए के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सिगरा पुलिस ने सात अभियुक्तों को पकड़ा। उनके पास से नकदी, दो मोबाइल, एक घड़ी, कैलकुलेटर व स्कैनर बरामद किया गया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सिगरा थाना अंतर्गत सोनिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पंकज पाण्डेय उपनिरीक्षक सलमान खान व हेड कांस्टेबल ध्यानचन्द्र, फैण्टम 31 के कर्मचारीगण हेड कांस्टेबल कृपा सिंधु भारती व कांस्टेबल दीपक गुप्ता चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी सूचना मिली कि सोनिया पोखरा के आगे वाली गली में बाउन्ड्री में पेड के नीचे कल्लू नाम का व्यक्ति आनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कई लोगों को जुटाकर जुआ खेल व खिलवा रहा है यदि जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस पर भरोसा कर पुलिस टीम सोनिया पोखरा के पास पहुंची और घेरेबंदी कर आरोपितों को धर-दबोचा। 

vns

पुलिस ने प्रकाश चन्द्र सोनी निवासी माधोपुर, कल्लू सोनकर निवासी सोनिया, मोहम्मद रेयाज निवासी बौहरंग बिग्हा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखण्ड, हाल पता मिनार मस्जिद के पास औरंगाबाद थाना सिगरा, सोनू जायसवाल निवासी सरायनंदन खोजवां थाना भेलूपुर, सुरेश कुमार श्रीवास्तव निवासी सोनिया काजीपुरा खुर्द, मोदस्सिर रजा निवासी डाकखाना लोरपुर तहसील अकबरपुर अयोध्या, हाल पता दबंग कटरा नई सडक थाना चेतगंज, मोहम्मद हाशिम निवासी लल्लापुरा रांगे की ताजिया को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि आनलाइन भाग्यलक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। इसमें 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं, यदि नम्बर बेबसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं। यहां पर कल्लू सोनकर जुआ खेलना सिखा रहा था, बाकी सब लोग खेलते थे। पुलिस टीम में सिगरा एसओ संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय, सलमान खान, हेड कांस्टेबल ध्यानचन्द्र, कांस्टेबल दीपक गुप्ता शामिल रहे।

Share this story