वाराणसी :  जर्जर सरकारी भवनों से खदेड़े जाएंगे अवैध कब्जाधारी, बीडीओ ने जारी की नोटिस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के जर्जर सरकारी भवनों पर अवैध रुप से रह रहे कब्जाधारियों को मंगलवार को बीडीओ ने नोटिस जारी कर आवास खाली करने का निर्देश दिया है। अन्यथा की स्थिति में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

vns

ब्लाक कर्मियों के लिए बने आधा दर्जन से अधिक आवास जर्जर और निष्प्रयोज्य हो चुके हैं। खाली पड़े आवासों में कुछ बाहरी लोग अवैध तरीके से कब्जा जमाकर रह रहे हैं। इसका संज्ञान लेते हुए वीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने मंगलवार को ब्लाक कर्मियों के साथ अवैध कब्जाधारियों के यहां जाकर नोटिस रिसीव करवाया। वहीं आवास खाली करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। 

स्थापना लिपिक शहनाज बेगम ने बताया कि कुल सात अवैध कब्जाधारियों को नोटिस उपलब्ध कराकर भवनों को खाली कराने को कहा गया है। यदि निर्धारित अवधि के अंदर आवास खाली नहीं हुए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this story