वाराणसी में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 361 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, खेप लेकर जा रहे थे बिहार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट की लंका थाने की पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने सटीक सूचना पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और तस्करी में इस्तेमाल हो रहे वाहन को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान 21 पेटी (कुल 361.44 लीटर) अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 2.40 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध रोकथाम और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के पर्यवेक्षण में लंका थाना पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर मैक्सवेल अस्पताल के पास एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमें अवैध शराब लदी हुई थी। वाहन में सवार दो अभियुक्त, लगनदेव दास (33) और आमोद कुमार (24), दोनों वैशाली जिले के तिरसियादिया गांव के निवासी हैं।

पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान "ऑफिसर्स चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की" ब्रांड की 21 पेटियों में 1008 सीलबंद पाउच और खुले हुए 1000 पाउच (कुल 2008 पाउच) बरामद किए। बरामद शराब की कुल मात्रा 361.44 लीटर है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 2,40,960 रुपये बताई गई है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बिहार में शराबबंदी के कारण वे उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। यह खेप वे मिर्जामुराद, वाराणसी से लेकर बिहार जा रहे थे, लेकिन पकड़े गए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी रमना धर्मेन्द्र कुमार, एसआई मनोज राजपूत, कांस्टेबल रोशन, आलोक वर्मा, प्रेमचन्द्र मौर्या शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story