वाराणसी : भ्रष्टाचार में संलिप्त मिले पुलिसकर्मी तो थाना प्रभारी भी होंगे जिम्मेदार, पुलिस कमिश्नर ने तय की जवाबदेही 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और पुलिसिंग को अधिक जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों संग मीटिंग की। इसमें ट्रैफिक व्यवस्था, लंबित मामलों के निस्तारण, भूमिविवादों, सूचना आदान-प्रदान और अधीनस्थों को ब्रीफिंग जैसे अहम विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि यदि कोई पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाया गया तो थाना प्रभारी की भी जिम्मेदारी होगी। 

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए कि किसी भी पुलिसकर्मी के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर संबंधित थाना प्रभारी भी जिम्मेदार होंगे और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि वे अपने अधीनस्थों को नियमित रूप से ब्रीफ करें और विभागीय छवि को खराब करने वाले कर्मचारियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।

भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर भी पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि पुलिस सीधे तौर पर कब्जा दिलाने या बेदखली जैसी कार्रवाइयों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। ऐसे मामलों में केवल न्यायालय या राजस्व विभाग के आदेशों के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करेगी।

समीक्षा बैठक में डीजे संचालन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। रात्रि 10 बजे के बाद डीजे चलाने पर प्रतिबंध रहेगा। इस नियम का उल्लंघन करने पर वीडियोग्राफी कराते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, डीजे पर अश्लील या कानफोड़ू संगीत बजाने पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस आयुक्त ने विशेष रूप से यह भी कहा कि जिला अपराध से संबंधित मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त समेत सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही। उन्हें निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।

Share this story