वाराणसी : हाइड्रोजन जलयान को नाव ने मारी टक्कर, नमो घाट पर संचालन ठप
वाराणसी। देश के पहले हाइड्रोजन ईंधन से संचालित जलयान के साथ नमो घाट पर हादसा हो गया। मंगलवार को नमो घाट पर खड़े हाइड्रोजन चलित जलयान को एक काठ निर्मित देशी नाव ने टक्कर मार दी, जिससे जलयान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से जलयान का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
जलयान नमो घाट से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। घटना उस समय हुई, जब जलयान को रामनगर मल्टीमॉडल टर्मिनल से हाइड्रोजन भरकर नमो घाट स्थित जेट्टी पर ठहराव के लिए लाया जा रहा था। इसी दौरान एक देशी नाव अनियंत्रित होकर जलयान से टकरा गई। टक्कर से जलयान के किनारे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में जलयान के हाइड्रोजन रिप्यूलिंग सेंसर और उसका कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण सेंसर ने काम करना बंद कर दिया। तकनीकी नुकसान को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल जलयान का संचालन रोक दिया। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत और तकनीकी जांच के बाद ही दोबारा संचालन शुरू किया जाएगा।
जलयान का संचालन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने आदमपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि यह देश का पहला हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाला जलयान है और इसकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

