वाराणसी : पत्नी की विदाई न होने पर पति ने ससुराल में खाया विषाक्त पदार्थ, बिगड़ी हालत

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के श्रीकंठपुर गांव में ससुराल गए अनिल कुमार ने पत्नी की विदाई नहीं होने पर विषाक्त पदार्थ खा लिया। पत्नी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
चोलापुर कोहांसी निवासी अनिल कुमार, पुत्र गोपाल राम, अपनी पत्नी ज्योति को विदा कराने 20 दिन बाद श्रीकंठपुर स्थित ससुराल गया था। पत्नी ज्योति ने विदाई से इनकार कर दिया, जिसके बाद अनिल ने ससुराल में ही विषाक्त पदार्थ खा लिया। पत्नी ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौबेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल को अपनी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) चिरईगांव ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।