वाराणसी : घाट पर मिला पति-पत्नी का शव, आंध्र प्रदेश से काशी आए थे दंपती
वाराणसी। क्षेमेश्वर घाट की सीढ़ियों पर दंपती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने सुबह दोनों को देखा तो पहले उन्हें जीवित समझकर उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई हलचल नहीं दिखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। डीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर और स्थानीय थाने की फोर्स भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस छानबीन में जुटी रही।
मृतकों की पहचान आधार कार्ड से विरामल्लू गंगा राव (70 वर्ष) और उनकी पत्नी विरामल्लू आई अम्मा (65 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले थे और वाराणसी में तेलुगु आश्रम में ठहरे थे। पुलिस को मौके से कुछ नकदी, एक की-पैड मोबाइल फोन, कुछ दस्तावेज और एक खुली पानी की बोतल मिली। मोबाइल फोन की जांच में पता चला कि दंपती ने अपने पोते को कई बार कॉल किया था, और पोते की ओर से भी कई कॉल आए, लेकिन बात नहीं हो सकी।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पानी की बोतल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेह है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाया होगा। पुलिस ने वेस्ट गोदावरी पुलिस और दंपती के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के वाराणसी पहुंचने के बाद जांच को और गति दी जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी आशंका है कि दंपती ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए यह कदम उठाया हो, क्योंकि पूर्व में भी दक्षिण भारत के कई लोग काशी में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। हालांकि, मौत का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

