वाराणसी : रावण के विशाल पुतले का दहन, हुई आतिशबाजी, अधर्म का अंत देखने उमड़े काशीवासी  

मलदहिया पटेल चौराहे
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा के पावन पर्व के अवसर पर गैर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्था समाज सेवा संघ की ओर से मलदहिया पटेल चौराहे पर शाम 5.30 बजे अत्याचारी रावण का विशाल पुतला दहन किया गया। इस दौरान शानदार आतिशबाजी हुई। अधर्म का अंत देखने के लिए काशीवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

s

इस वर्ष समाज सेवा संघ कार्यक्रम का 75वां वर्ष पूर्ण होने पर रावण के पुतले दहन के पश्चात भव्य आतिशबाजी कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री रविन्द्र जायसवाल और विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी रहे। राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रामण के प्रचण्ड अत्याचार को समूल नष्ट करके भगवान पुरूषोत्तम श्रीराम ने भारतीय संस्कृति व सनातन की रक्षा की। रावण के अहंकारी शासन का अन्त किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीराम की असत्य पर सत्य की विजय के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। 

मलदहिया पटेल चौराहे

इसके पूर्व सांयकाल 5.30 बजते ही श्रीराम, लक्ष्माण, भरत, शत्रुधन एवं माता सीता की सवारी के साथ जय श्रीराम, हर हर महादेव के उद्घोष से माहौल राममय हो गया। मुख्य अतिथि प्रदेश व विशिष्ट अतिथि के बाण चलाते ही रावण का पुतला धू-धूकर जल उठा। लोगों ने श्रीराम, लक्ष्माण, भरत, शत्रुधन एवं माता सीता की भक्त जनों ने आरती उतारी और जयकारे लगाए। मौके पर हनुमान स्वरूप ने मंच से अपनी गदा का प्रदर्शन किया। इसके पूर्व इंगलिशिया लाइन से रामजी बरात सभा स्थल पर पहुंचे। 

मलदहिया पटेल चौराहे

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी मंगल सोनी ने किया। संस्था से जुड़े अन्य लोगों ने अतिथियों को माला व साफा देकर स्वागत किया। संचालन स्वतन्त्रता सेनानी, महामंत्री तिलक राज कपूर ने किया। कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था पुलिस, प्रशासन, नागरिक सुरक्षा ने संभाल रखी थी। कार्यक्रम में उपस्थित विनय दत्त, दीपक माली, कमल सलूजा, गोपाल मखिजा, रंजन कोहली, चमन सजूजा मयंक सलूजा, डा. मिड्ढा, परवेस भोजा, सूरज कपूर, किशोर कपूर, मोहिल्ले, सीपी मैग, चन्द्रकान्त त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

मलदहिया पटेल चौराहे

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story