वाराणसी: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सरोवरों में उमड़ी भीड़, प्रशासन ने की विशेष तैयारियां, सफाई के लिए दिन-रात डटे रहे मजदूर

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में रविवार को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा चिह्नित कुंड और सरोवरों पर भारी भीड़ देखी गई। इनमें अस्थायी सरोवर भी शामिल थे, जिनकी साफ-सफाई का कार्य तेजी से पूरा किया गया था। कंपनी बाग के सरोवर और शंकुलधारा पोखरा की सफाई के लिए मजदूर दिन-रात जुटे रहे। शहर में लगभग 300 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, जिन्हें विसर्जित करने के लिए पूर्व से ही कुंड निर्धारित किए जा चुके हैं।

varanasi

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने दशहरा से पहले सभी चिह्नित कुंडों, सरोवरों, और तालाबों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए थे। नगर निगम के मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने आश्वस्त किया था कि दशहरा से पहले सभी विसर्जन कुंडों की सफाई पूरी हो जाएगी।

varanasi

रविवार को भेलूपुर के जिम स्पोर्टिंग क्लब और सोनारपुरा के स्टूडेंट क्लब की मूर्तियां संकुलधारा पोखरेमें विसर्जित की गईं। विसर्जन के दौरान ढाक की थाप पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से प्रतिमाओं का पोखरे में विसर्जन किया। इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं ने बताया कि जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन के लिए संकुलधारा पोखरा को विशेष रूप से तैयार किया है। मूर्ति विसर्जन से पहले क्लब की महिलाओं ने सिंदूर खेला, एक पारंपरिक रस्म, का आयोजन किया।

varanasi

varanasi

varanasi

varanasi
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story