वाराणसी :  अस्पताल लौटाएंगे आयुष्मान लाभार्थियों के इलाज का खर्च, लापरवाही पर जाएगी मान्यता 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आयुष्मान कार्डधारकों के इलाज के बाद जिन अस्पतालों ने पैसा ले लिया है, उन्हें खर्च लौटाना होगा। लापरवाही पर अस्पतालों की मान्यता रद्द हो सकती है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रूख अख्तियार किया है। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने अस्पतालों में योजना के प्रचार-प्रसार के लिए डेस्क बनाने के निर्देश दिए। 

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। बहुत से निजी अस्पताल ऐसे हैं जो लाभार्थियों के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उनसे पैसे ले लेते हैं। इसकी शिकायत शासन-प्रशासन तक पहुंच रही है। इस पर स्वास्थ्य महकमा सख्त हो गया है। जिन अस्पतालों ने पैसे लिए हैं, उन्हें लौटाने पड़ेंगे। 

सीएमओ ने कहा कि ऐसा करने वाले अस्पताल की जिला स्तरीय स्थानीय पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। जो अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत संबद्ध हैं, उन्हें कार्ड मरीजों से कार्ड का सहमति पत्र लेना होगा। अस्पतालों को आंतरिक परिवाद समिति का भी गठन करना होगा। समिति की अध्यक्ष कोई महिला हो और समिति में महिलाओं की संख्या अधिक होनी चाहिए। अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक शिकायत पेटिका भी लगानी होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story