वाराणसी: 10 मार्च को हरिश्चंद्र घाट पर खेली जाएगी चिता भस्म की होली, सादगीपूर्ण तरीके से निकलेगी शोभायात्रा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इस वर्ष चिता भस्म की होली से पहले विभिन्न संगठनों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है, लेकिन हर साल की तरह 10 मार्च को बाबा कीनाराम स्थल से हरिश्चंद्र घाट तक जाने वाली भोलेनाथ की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस बार यह यात्रा सादगीपूर्ण होगी और इसके आयोजक पवन चौधरी ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है।

masane ki holi

महिलाओं से शोभायात्रा में शामिल न होने की अपील

वार्ता के दौरान पवन चौधरी ने शोभायात्रा की परंपरा और आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों से शोभायात्रा में शामिल न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य शिव के विभिन्न रूपों को झांकियों के माध्यम से दर्शाना है, जिसमें श्रद्धालु भक्तिभाव से शामिल होते हैं।

masane ki holi

भेलूपुर से हरिश्चंद्र घाट तक निकलेगी शोभायात्रा

यह शोभायात्रा बाबा कीनाराम स्थल से प्रारंभ होकर भेलूपुर थाना होते हुए हरिश्चंद्र घाट पर समाप्त होगी। यात्रा में भगवान शंकर के विभिन्न रूपों को दर्शाने वाली झांकियां, कलाकार, डमरू दल और बैंड-बाजे शामिल होंगे। आयोजन में पांच कलाकार भोलेनाथ के विभिन्न रूपों में शामिल होंगे। दो भव्य झांकियां और एक साउंड सिस्टम यात्रा का हिस्सा रहेगा। तीन रथों पर बाबा कीनाराम, कालूराम और बाबा मसाननाथ की झांकियां सजाई जाएंगी। 21 डमरू दल शोभायात्रा के आगे-आगे वादन करेंगे। बैंड-बाजे और बारात के रूप में श्रद्धालु यात्रा में सम्मिलित होंगे। कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

masane ki holi

प्रशासन से की सुरक्षा की मांग

पवन चौधरी ने बताया कि इस शोभायात्रा में हर वर्ष पुलिस प्रशासन का सहयोग मिलता है, जिससे यात्रा सुचारू रूप से संपन्न होती है। उन्होंने कहा कि इस बार भी पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और सहयोग की रिक्वेस्ट की गई है ताकि कोई बाधा न आए और यह परंपरा निर्विघ्न संपन्न हो सके।

masane ki holi
 

Share this story