वाराणसी : हाईटेक कैमरों से होगी शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी, बेहतर होगा यातायात प्रबंधन

वाराणसी। कैमरों से शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। इसके लिए शहर में 200 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शहर में आएदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात विभाग की ओर से यह पहल की जा रही है।
शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील मार्गों पर 200 अत्याधुनिक कैमरे लगवाए जाएंगे। इन कैमरों का मुख्य उद्देश्य शहर के ट्रैफिक प्रवाह की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इससे ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना है। अभी शहर में 3500 से अधिक कैमरों से निगरानी की जा रही है।
सिटी कमांड सेंटर के कर्मियों के अनुसार शहर में 200 सरकारी और निजी कैमरों को सिटी कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। इनके जरिये शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। इससे यातायात प्रबंधन में सहूलियत होगी। वहीं हादसों और आपराधिक घटनाओं के साक्ष्य संकलन में भी सहूलियत होगी।