वाराणसी :  गांव स्तर पर हेलो डॉक्टर दीदी  कार्यक्रम की शुरुआत, किया जागरूक 

 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में शनिवार को ग्राम स्तर पर भी “हैलो डॉक्टर दीदी” कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसी क्रम में आदर्श ब्लॉक सेवापुरी, पिंडरा, हरहुआ और चोलापुर की विभिन्न ग्राम सभाओं में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश सरकार व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) विभाग के संयुक्त प्रयास तथा हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, द पावर ऑफ न्यूट्रिशन एंड कारगिल के सहयोग व ग्रुप एम के माध्यम से जिले में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।


 vns
हेलो डॉक्टर दीदी की टीम ने सेवापुरी के चित्रसेनपुर व चतेरी, पिंडरा के घोघरी व मुर्दी, हरहुआ के अहिरौली व काकलपुर एवं चोलापुर के धरसौना व देईपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके अलावा पिंडरा के देवरायी व सराय, सेवापुरी के रघुनाथपुर व भरहरिया, हरहुआ के रामगांव व तेवर तथा चोलापुर के मंगोलेपुर व महादा में भी कार्यक्रम हुए। इसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समुदाय को पोषण और स्वच्छता के बारे में बताया गया। प्रश्न-उत्तर के माध्यम से तीन विजेताओं को उपहार भी दिया गया। इसी तरह के जन जागरूकता कार्यक्रम जनवरी व फरवरी माह में चारों ब्लॉक के चिन्हित गांव में आयोजित किए जाएंगे। 

हेलो डॉक्टर दीदी की टीम पहले नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सबको जागरूक करेगी। उसके बाद टीम के सदस्य उन गांवों के सभी लाभार्थियों तक पहुंच कर विस्तृत चर्चा और खेल के माध्यम से स्वास्थ्य और पोषण के बारे में बताएंगे। साथ ही नंबर 07878781003 पर मिस्ड कॉल प्रोफाइल कॉल करवाएंगी। इससे निरंतर 15 सप्ताह तक कॉल मैसेज के माध्यम से लाभार्थी को कॉल आते रहेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान मनीष कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा देवी, संता देवी, पार्वती देवी, तेवर की ग्राम प्रधान शशिकला, जढावती देवी, रीता देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शर्मिला देवी,रागिनी देवी, आशा उर्मिला देवी, ग्राम भरहरिया से आंगनबाड़ी सविता देवी, मधु सिंह, आशा उषा देवी, गीता देवी, आशा पाल, प्रेमलता, ग्राम सराय से आंगनबाड़ी बदामा देवी, माया श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान सुनील कुमार, आंगनबाड़ी गीता देवी, ग्राम महादा से आंगनबाड़ी उषा सिंह मौजूद रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story