वाराणसी : मंकी पाक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, ये हैं लक्षण, ऐसे करें बचाव
वाराणसी। दुनिया के कई देशों में मंकी पाक्स का खतरा बढ़ने लगा है। मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में वाराणसी का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। हालांकि, यहां अभी कोई केस नहीं मिला है, फिर भी इलाज की तैयारी पूरी कर ली गई है।
दुनिया के कई देशों में मंकी पाक्स के मरीज मिल रहे हैं। यह काफी खतरनाक बीमारी है। इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मंकी पाक्स में बुखार होता है। मरीज को ठंड लगने के साथ ही मांसपेशियों और सिर में दर्द होता है। ऐसे में सावधानी जरूरी है।
ऐसे करें बचाव
मंकी पाक्स के लक्षण दिखने पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूरी बनाकर रहें, वरना यह बीमारी दूसरों में भी फैल सकती है। यदि फ्लू के साथ चेहरे पर दाने हों तो डाक्टर से सलाह जरूर लें। घरेलू उपचार के चक्कर में मरीज की हालत बिगड़ सकती है।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि वाराणसी में अभी तक मंकी पाक्स का कोई मरीज नहीं मिला है। इसके इलाज से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। चिकित्सकों को कहा गया है कि अस्पताल आने वाले लोगों को इसको लेकर जागरूक करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।