वाराणसी : डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, चलेगा विशेष अभियान, सीएमओ ने बताई प्लानिंग

वाराणसी। राष्ट्रीय डेंगू दिवस (16 मई) को मनाया जाएगा। वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू रोकथाम के लिए कमर कस ली है। इसके लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम "Check, Clean, Cover: Step to Defeat Dengue" के तहत अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए खतरनाक बीमारी की रोकथाम में आमजन को भी सहभागी बनाया जाएगा।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस वर्ष सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे विद्यालयों में रैलियों के माध्यम से छात्रों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करें। साथ ही, संवेदनशील क्षेत्रों में बुखार से पीड़ित रोगियों की जांच हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। अभी तक राहत की बात यह है कि जिले में डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। लेकिन आमतौर पर बरसात के मौसम में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, इसलिए विभाग पहले से सतर्कता बरत रहा है।
डेंगू नियंत्रण में आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका तय की गई है। ये कार्यकर्ता हर रविवार को "मच्छर पर वार, लार्वा साइड पर प्रहार" स्लोगन के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। वे जमा पानी की पहचान कर उसे खाली कराएंगी और साफ पानी में पनपने वाले डेंगू लार्वा के स्रोतों जैसे कूलर, गमले, फ्रिज ट्रे, नाद आदि की सफाई कराएंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी शरदचंद पांडेय ने बताया कि लोग घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें, सप्ताह में कम से कम एक बार जमा पानी की जांच करें, और रात में मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। बुखार की स्थिति में स्वयं इलाज न करें, बल्कि तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से संपर्क करें। डेंगू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, आंखों और पीठ में दर्द, मसूड़ों और नाक से खून बहना शामिल हैं। इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें और समय पर जांच कराएं।