वाराणसी: हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी से चेन स्नेचिंग, पुलिस जांच में जुटी, खंगाले जा रहे सीसीटीवी

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के ताड़केश्वर नगर में रहने वाली महिला से शनिवार की सुबह चेन स्नैचिंग हुई। उचक्कों ने महिला के गले से चेन इतनी तेजी से खींचा कि उनके गले में खरोंच लग गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुटे रहे।

जानकारी के मुताबिक, ताड़केश्वर नगर में रहने वाली मनीषा देवी (40 वर्ष) प्रयागराज में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार की पत्नी हैं। वह आने घर से सुबह टहलने निकली थीं। इसी बीच मंडुवाडीह चौराहे के पास सड़क किनारे चलते समय, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से चेन छीन ली और यू-टर्न लेकर चौराहे की ओर भाग निकले। चेन छिनने की वजह से मनीषा की गर्दन पर खरोंच के निशान पड़ गए। 

varanasi

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी संजीव शर्मा, और मडुवाडीह थाने के प्रभारी भरत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, मनीषा देवी गाजीपुर की निवासी हैं और ताड़केश्वर नगर की पंडित जी भुसेवाले के मकान में किराए पर रहती हैं, जबकि उनके पति प्रयागराज में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे की है, जब मनीषा मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। पीड़िता ने बताया कि मंडुवाडीह चौराहे से सब्जी मंडी की तरफ बढ़ते वक्त पीड़िता के अनुसार, बाइक सवार दो युवकों में से आगे वाला मुंह ढके हुए था और पीछे बैठा युवक सांवले रंग का था। उन्होंने अचानक मनीषा के गले पर झपट्टा मारकर चेन खींच ली। 

varanasi

मनीषा ने डर के मारे अपने कानों के झुमके बचाने के लिए दोनों हाथ कान पर रख लिए। बदमाशों ने करीब 100 कदम आगे जाकर यू-टर्न लिया और चौराहे की तरफ भाग गए। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story