वाराणसी: शिवपुर में झाड़ियों में मिला युवक का अधजला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पांच के खिलाफ केस
घटना की खबर से गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई, और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया।
परिजनों के अनुसार, नितेश चाँदमारी में एक ज्वेलरी की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार की रात वह दुकान से लौटकर गांव में एक जन्मदिन समारोह में शामिल हुआ था और बाद में घर आया। मृतक की मां ममता ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे पुलिस नितेश को खोजते हुए घर आई थी, जिससे डरकर वह घर से भाग गया। अगले दिन शाम को नितेश का जला हुआ शव झाड़ियों में मिला।
ममता ने आरोप लगाया कि गांव के संजय गौड़ और उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर नितेश की हत्या की है। नितेश के भाई अनिल मौर्य ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा कि संजय गौड़ का भतीजा रितिक गौंड़ एक लड़की को भगाकर ले गया था, और संजय गौड़ ने आरोप लगाया था कि नितेश ने इसमें मदद की थी। शुक्रवार की रात संजय और उसके परिवार के सदस्य धमकियां देकर गए थे, जिसके बाद नितेश डरकर घर से भाग गया। अगले दिन उसका अधजला शव मिला।
अनिल ने संजय गौड़, सुनील गौड़, संदीप गौड़, अनिल गौड़ और प्रद्युम्न गौंड़ पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि हत्या के मामले की गहन जांच के लिए आठ टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।