वाराणसी में डग्गामार वाहनों पर चला प्रशासन का डंडा, आधा दर्जन अवैध कारें सीज, कई का हुआ चालान

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर के भीड़भाड़ वाले परेड कोठी क्षेत्र में गुरुवार को अवैध रूप से संचालित हो रही डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे के समीप बिना अनुमति और टैक्सी नंबर के सवारी ढोने वाली गाड़ियों की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

कार्रवाई की अगुवाई चेतगंज क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव कुमार ने की। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से आधा दर्जन से अधिक अवैध कारों को सीज कर दिया। कुछ गाड़ियों के चालकों को वहीं पर पकड़ लिया गया, जबकि बाकी गाड़ियों को क्रेन की सहायता से पुलिस लाइन भेज दिया गया।

vns

एसीपी चेतगंज ने बताया कि लंबे समय से रोडवेज और वाराणसी जंक्शन के पास मौजूद नगर निगम पार्किंग की बाउंड्री से सटे क्षेत्र में प्रयागराज, भदोही सहित अन्य जिलों के लिए डग्गामार कारें चल रही थीं। इन वाहनों के पास न टैक्सी परमिट था, न ही किसी प्रकार की वैधता। पूछताछ में भी ड्राइवर स्पष्ट उत्तर नहीं दे सके, जिससे गाड़ियों के अवैध संचालन की पुष्टि हुई।

vns

कार्रवाई के दौरान परेड कोठी क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ट्रैफिक पुलिस ने पहले भी कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तो सख्त कदम उठाए गए। एसीपी ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाई और भी तीव्र की जाएगी। विशेष रूप से कैंट रेलवे स्टेशन के पास खड़ी डग्गामार बसों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

vns

सीज की गई गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन स्वामियों को कड़ी चेतावनी दी जाएगी कि यदि दोबारा इस तरह का अवैध संचालन किया गया, तो और भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 

Share this story