वाराणसी : गुरु गोविंद सिंह 357वें प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा, गुरुग्रंथ साहिब की पूजा कर की पुष्प वर्षा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। खालसा पंथ के संस्थापक, धर्मरक्षक, सरवंशदानी, बादशाह दरवेश गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाशोत्सव गुरु पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा व नगर कीर्तन, जुगो-जुग अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग से आरम्भ होकर चौक, गोदौलिया, गिरजाघर चौराहा, नईसड़क, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा कर पुष्प वर्षा की। 

vns

शोभा यात्रा में परम्परा अनुसार श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की सवाड़ी गाड़ी को फूल माला एवं बिजली के झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया था। इस धार्मिक शोभायात्रा के साथ पंज प्यारे पैदल एवं पंज प्यारे घोड़े वाले चल रहे थे। महिलाएं/पुरुष गुरुवाणी सबद, कीर्तन करते हुए चल रहे थे। अमृतसर से आए गतका पार्टी भाई मनेन्द्र सिंह भिन्न-भिन्न मागों पर शस्त्र-कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए तथा पाईप बैण्ड पंजाब वाले काशी की संगत को निहाल किया। गुरुनानक इंग्लिश मीडियम स्कूल व गुरुनानक खालसा बाका. गुरुबाग एवं गुरुनानक इंग्लिश स्कूल शिवपुर की बच्चे विशेष परिधान पहनकर सबद गायन एवं जयकारा बोलते हुए चल रहे थे। 

vns

शोभा यात्रा में कई बैन्ड-बाजे विभिन्न पोशाकों में भक्तिमय धुनों 'देहि शिवा वर-मोहे इहे. शुभ करमन ते कब्हें न टरो' की धुन बजाते हुए चल रहे थे। साथ में रंग बिरंगे रोड लाइट, घोड़े भी शामिल होकर नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा के पवित्रता के लिए संगत सड़क की सफाई झाडू लगाकर एवं पानी छिड़कर रास्ते को पवित्र करते हुए एवं फूल बरसाते हुए चल रहे थे। बच्चे जिनके हाथों में "स्वच्छ काशी, सुन्दर काशी" का बैनर एवं पीठ पर स्वच्छता सम्बन्धित स्टीकर लगाकर सड़क की सफाई धुनाई की व्यवस्था करते हुए चल रहे थे। साथ ही साथ हमें यह सन्देश देते हुए चल रहे थे कि यदि प्रत्येक काशीवासी यह प्रण कर लें कि हम काशी से गन्दगी को दूर करेगें तो हम आने वाले कल को स्वच्छ काशी के रूप में देख सकेंगे। शोभायात्रा जिस मार्ग से गुजर रही थी, वहीं लोग श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की पूजा कर पुष्प वर्षा कर रहे थे।। काशी की साध संगत ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिये जगह-जगह स्वागत व अल्पाहार की व्यवस्था की थी।

vns

शोभायात्रा के वापस बढ़ीसंगत, नीचीबाग पहुंचने पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आरती व संगत द्वारा पुष्प-वर्षा हुई अरदास उपरांत गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब जी सुखासन स्थान ले जाया गया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारे के मुख्य ग्रन्थी ने शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्वालुओं को धन्यवाद व्यक्त किया। गुरु गोविन्द सिंह के 357वें पावन प्रकाशोत्सव गुरूपर्व 17 जनवरी बुधवार को मनाया जाएगा। इसमें समस्त साधु संगत के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा, गुरुबाग एवं रात में गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, (आसनैरव), नीचीबाग में बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा।

vns
होंगे ये कार्यक्रम 
16 जनवरी मंगलवार की शाम व 17 जनवरी बुधवार को दीवान गुरुद्वारा, गुरुबाग में गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग में सिक्ख धर्म के महान रागी जत्था भाई मेहताब सिंह जालन्धर वाले एवं भाई सुरजीत सिंह, बंगला साहिब दिल्ली वाले, हजूरी रागी जत्था भाई नरिन्दर सिंह गुरुद्वारा, गुरुबाग व हजूरी रागी जत्था भाई रकम सिंह गुरुद्वारा, बड़ीसंगत (आसभैरव), में गुरुवाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। मुख्य ग्रन्थी ने समस्त संगत से विनती की है कि शोभायात्रा में शामिल होकर गुरूघर की खुशियां प्राप्त करें।

vns

vns

vns

vns

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story