वाराणसी : जीआरपी ने ढूंढ निकाले खोए हुए 201 मोबाइल, स्वामियों को किया सुपुर्द, चेहरे पर दिखी खुशी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट जीआरपी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 201 गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई जा रही है। ये मोबाइल विभिन्न तिथियों में यात्रा के दौरान गुम या चोरी हो गए थे, जिनकी शिकायतें जीआरपी कैण्ट व अन्य चौकियों पर दर्ज की गई थीं। जीआरपी ने मोबाइल स्वामियों को वापस लौटाए। खोये मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। 

नले

कैंट जीआरपी की ओर से मोबाइल स्वामियों को बुलाया गया था। इस दौरान 36 मोबाइल स्वामी उपस्थित हुए। सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह व निरीक्षक हेमंत कुमार ने मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल वापस सुपुर्द किए। खोये हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। 

नले

बकरीद त्योहार को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह के नेतृत्व में की गई। जीआरपी कैण्ट की टीम तथा सर्विलांस टीम प्रयागराज के संयुक्त प्रयासों से यह बरामदगी संभव हो सकी।

नले

थाने पर बुलाए गए मोबाइल स्वामियों में से 36 लोग उपस्थित हुए, जिन्हें मोबाइल सामूहिक रूप से सौंपे गए। शेष मोबाइल अन्य स्वामियों को बुलाकर दिए जा रहे हैं। मोबाइल प्राप्त करने वाले नागरिकों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पहल की सराहना की। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त सिंह, उपनिरीक्षक आनन्द कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सौभाग्य पाण्डेय, सत्येन्द्र बहादुर शाह, कांस्टेबल सुमित सिंह, सर्विलांस प्रभारी मय टीम प्रयागराज शामिल रहे।

Share this story