वाराणसी : ट्रांसपोर्ट नगर में विकसित होगा ग्रीन एरिया, चौड़ी सड़कें, थाना, पेट्रोल पंप व अन्य सुविधाएं

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनियां में विकसित होने वाले ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों की सुविधा के लिए तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पर्यावरण के लिहाज से यहां ग्रीन एरिया भी विकसित किया जाएगा। इसके अलावा अपना थाना, पेट्रोल पंप, चौड़ी सड़कें आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने इसको लेकर ट्रांसपोर्टरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान आगामी योजना को लेकर चर्चा हुई। 

उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में ग्रीन एरिया विकसित किया जाएगा। यहां चौड़ी और मजबूत सड़कें, जल निकासी के लिए सीवर लाइन, पुलिस स्टेशन, पेट्रोल पंप, ट्रकों की मरम्मत के लिए सर्विस सेंटर, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक शौचालय, डारमेट्री के लिए प्लाट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दौरान ट्रांसपार्टरों से भी सुझाव लिए गए। 

उपाध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर बसाना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि शहर को जाम से मुक्ति दिलाई जा सके। शहर के बाहरी इलाकों में भारी वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति पैदा होती है। ट्रांसपोर्ट नगर से इस समस्या से निजात मिलेगी। मीटिंग में वीडीए सचिव डॉ वेदप्रकाश मिश्रा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रा व अरविंद शर्मा तथा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेl

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story