वाराणसी: नाटी इमली मैदान में कल होगा भव्य भरत मिलाप का आयोजन, जुटेगी लाखों की भीड़, तैयारी पूरी

Bharat Milap
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी के प्रसिद्ध नाटी इमली मैदान में हर साल की तरह इस वर्ष भी रविवार को भव्य भरत मिलाप का आयोजन किया जाएगा। यह ऐतिहासिक मेला, जो "लक्खा मेला" के नाम से जाना जाता है, भारी संख्या में भक्तों को आकर्षित करता है। आयोजन स्थल की तैयारियां जोरों पर हैं, पूरे मैदान की सफाई कर भगवान श्रीराम के मंच को आकर्षक रंगों से सजाया जा रहा है। प्रशासन ने भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चारों ओर बैरिकेडिंग की विशेष व्यवस्था की है।

Bharat Milap
कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक, पंडित मुकुंद उपाध्याय ने बताया कि प्रशासन से भरपूर सहयोग मिल रहा है। सभी सड़कों को, जो पहले खराब थीं, ठीक किया जा रहा है और अतिक्रमण हटाने का काम भी किया जा रहा है। भरत मिलाप स्थल से गणेश मंदिर और बड़ा देव तक साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है। 

Bharat Milap
इस कार्यक्रम का आयोजन श्री चित्रकूट रामलीला समिति, काशी द्वारा किया जाता है। मान्यता है कि इस अवसर पर भगवान श्रीराम अपने भाइयों भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान के साथ इस लीला को देखने अवश्य आते हैं। आयोजन की विशेषता यह है कि चाहे कितनी भी घनी बदली क्यों न हो, भगवान सूर्य की उपस्थिति में ही भरत मिलाप संपन्न होता है, जिससे इस आयोजन की महत्ता और भी बढ़ जाती है।

Bharat Milap


भरत मिलाप के इस 481वें वर्ष को और भी भव्य बनाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी सफाई और मंच की सजावट में जोर-शोर से लगे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के लोग भी आयोजन में बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।

Bharat Milap


आयोजकों के ओर से एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई, बैरिकेडिंग आदि कर तैयारी पूरी कर ली गई है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story