वाराणसी : युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर सरकार का फोकस, श्रम एवं सेवायोजन सेमिनार में हुई चर्चा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाराणसी में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसरों से अवगत कराना और प्रदेश से होने वाले पलायन को रोकने की दिशा में सरकार के प्रयासों को मजबूत करना रहा।

123

सेमिनार के दौरान श्रम मंत्री अनिल राजभर ने वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में कार्य कर रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों से सीधा संवाद किया। उन्होंने वहां कार्यरत श्रमिकों की वर्तमान स्थिति, कार्यस्थल की सुविधाओं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हर हाथ को काम मिले। इस मुहिम के तहत वाराणसी में सेमिनार का आयोजन किया गया। हमसभी पूरे देश में जाएंगे और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा करने के साथ ही अवसर तलाशेंगे। प्रदेश सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि युवाओं को उनके गृह जनपद और प्रदेश में ही पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि उन्हें आजीविका के लिए दूसरे राज्यों की ओर पलायन न करना पड़े। 

उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश के लोग देश के किसी भी हिस्से में श्रम कर रहे हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, तो उनकी देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना भी सरकार की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से सरकार समय-समय पर श्रमिकों का हाल-चाल लेती है और आवश्यक सहायता प्रदान करती है। सेमिनार में श्रम एवं सेवायोजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सरकार से संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सेवायोजन सेवाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, श्रमिक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this story