वाराणसी : अलविदा की नमाज आज, ज्ञानवापी मस्जिद में हुई वजू की वैकल्पिक व्यवस्था 

vns

वाराणसी। अलविदा की नमाज शुक्रवार को अदा की जाएगी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इंतजामिया कमेटी व प्रशासन के साथ हुई बैठक के क्रम में ज्ञानवापी मस्जिद में वजू की वैकल्पिक व्यवस्था कराई गई है। ताकि नमाजियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश पर मस्जिद परिसर में 100 मीटर के दायरे में मोबाइल शौचालय रखवाए गए हैं। 


जिलाधिकारी ने इंतजामिया कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग की थी। इसमें आपसी सहमति बनी थी। इसी क्रम में मस्जिद में 100 मीटर के दायरे में मोबाईल टॉयलेट रख दिए गए हैं। साथ ही मस्जिद में वजू करने का भी इंतजाम किया गया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि आम सहमति से नमाजियों के लिए मोबाइल शौचालय और वजू की व्यवस्था कर दी गई है। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसे शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

दरअसल, इंतजामिया कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कथित शिवलिंग मिलने के बाद वजूखाना सील होने से रमजान में नमाजियों को होने वाली परेशानी के बाबत कहा था। इस पर कोर्ट ने जिलाधिकारी वाराणसी को समस्या का हल ढूंढने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में यह व्यवस्था कराई गई है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story