वाराणसी: कैंट स्टेशन पर बैग में 4 करोड़ से अधिक का सोना लेकर पटना जा रहा था युवक, जीआरपी ने दबोचा, इनकम टैक्स विभाग कर रहा जांच

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से करोड़ों रुपये कीमती सोना बरामद किया। यह युवक राजकोट से सोना लेकर पटना जा रहा था। जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 8 पर चल रही जांच के दौरान उसे रोका और तलाशी लेने पर लगभग 4 करोड़ 8 लाख 3 हजार 672 रुपये का सोने का आभूषण बरामद हुआ।

gold on cantt station

युवक को जीआरपी ने तुरंत हिरासत में लिया और इनकम टैक्स विभाग को इस घटना की सूचना दी । सूचना पर इनकम टैक्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सोना कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

gold on cantt station

जीआरपी सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा, दीपावली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच सोमवार को दोपहर में प्लेटफार्म नं. 8 और 9 पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने बैग में सोना होने की बात बताई। इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है। अधिकारी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। 

gold on cantt station

युवक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सूरत के राजकोट से माल लेकर आ रहा था और पटना सप्लाई के लिए जा रहा था। बताया कि पटना में 4-5 दुकानें हैं, जहां पर सप्लाई दी जाती है। युवक के पास से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं, जिसके आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

देखें वीडियो -


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story