वाराणसी: मेहंदीगंज में खुदाई के दौरान मिली देवी प्रतिमा, दर्शन पूजन शुरू

mirjamurad
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव मे मंगलवार को एक नीम के पेड़ के पास खुदाई में एक देवी प्रतिमा की खबर मिलते ही लोगों में कौतूहल मच गया। जिसके बाद दर्शन के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सुबह-शाम पूजा अर्चन भी शुरू हो गया। 

बता दें कि क्षेत्र के मेहदीगंज गांव निवासी अरुण श्रीवास्तव के घर के सामने एक नीम का पेड़ है। आगामी नवरात्रि को लेकर मंगलवार को पेड़ के पास खुदाई कर मिट्टी का लेबलिंग करने लगे। इसी दौरान नीम के पेड़ के नीचे एक देबी प्रतिमा दिखाई दी। 

जिसके बाद तुरन्त नीम पेड़ के नीचे प्रतिमा को रखने के बाद उक्त स्थान पर विधिवत पूजा पाठ करवाया गया और पूजा अर्चना शुरू हो गई। कुछ ही दिन मे वहा मंदिर निर्माण कार्य भी प्रारम्भ होने की भी बात कही गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story