वाराणसी : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा रोपवे का गोदौलिया स्टेशन, चारों दिशाओं में होगा निकास द्वार 

Rope way
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। देश के सबसे बड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का काम तेजी से चल रहा है। रोपवे का गोदौलिया स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां चारों दिशानों में निकास द्वार होंगे। इसका ट्रायल जल्द होगा। रोपवे के लिए स्विटजरलैंड और आस्ट्रिया से उपकरण और सामग्री मंगाई जा रही है। वहीं कार्यदायी संस्था और विभाग निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाने में जुटे हैं। ताकि समयावधि के अंदर पूरा किया जा सके। 

कैंट से काशी विद्यापीठ और रथयात्रा होकर आने वाले रोपवे का अंतिम स्टेशन गोदौलिया होगा। यहां चारों दिशाओं में निकास द्वार बनाने की तैयारी है। ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। इसका ट्रायल जल्द किया जाएगा। बदलते बनारस में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे को धरातल पर उतारने का काम चल रहा है। इसके लिए कई जगहों पर एक साथ काम चल रहा है।

 

रोपवे स्टेशन पर काशी की कला, संस्कृति और आध्यात्म की झलक दिखएगी। देवालयों के चित्र पर अंकित किए जाएंगे। जल्द ही रोपवे के ट्रायल रन की भी योजना है। सबसे पहले काशी विद्यापीठ और रथयात्रा में रोपवे स्टेशन बनकर तैयार होंगे। 


काशी विद्यापीठ और रथयात्रा के रोपवे स्टेशन में गंडोला के लिए प्लेटफॉर्म स्तर तक का काम हो गया है। स्टेशन के अंदर का काम तेजी से चल रहा है। रोपवे का निर्माण 807 करोड़ रुपये से किया जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story