वाराणसी : प्रेमी की शादी से एक दिन पहले धमकी प्रेमिका, जमकर किया हंगामा
वाराणसी। जंसा थाना के अमरीपुर गांव में प्रेमी की शादी से एक दिन पहले उसकी प्रेमिका उसके घर पहुंच गई। युवती ने जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों की ओर से घंटों पंचायत चली, लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला।
मिर्जामुराद थाना निवासी युवती का आरोप है कि उसका संपर्क अमरीपुर निवासी शिक्षक से पिछले दो सालों से है। शिक्षक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। युवती ने एक साल पहले शिक्षक पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। मामला फिलहाल न्यायालय में है।
युवती का कहना रहा कि उसकी शादी कहीं और होने लगी तो शिक्षक ने वहां पहुंचकर मामला बिगाड़ दिया। वहीं अपनी शादी कहीं और तय कर ली। पुलिस का कहना है कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।