वाराणसी : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर वायरल कर दी निजी तस्वीरें, प्रेमिका ने पूर्व प्रेमी पर दर्ज कराया मुकदमा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोलघर कचहरी क्षेत्र निवासिनी युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिये युवक से हुई। बाद में दोनों के बीच दूरी बढ़ी तो युवक ने युवती की निजी तस्वीरें व वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। पीड़िता ने पूर्व प्रेमी के खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। 

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवक-युवती रिलेशनशिप में रहने लगे। इसी दौरान युवक ने युवती की निजी फोटो खींच ली और वीडियो भी बना लिए। बाद में युवती ने दूरी बनाई तो फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध भी बनाने लगा। युवती ने बताया कि टकटकपुर निवासी आर्यन सिंह के साथ इंस्टाग्राम के जरिये चार साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी। दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में आ गए। उसी दौरान आर्यन ने उसके फोटो व वीडियो बनाए थे। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध भी बनाता था। 

युवती ने बताया कि पिछले दिनों वह अपनी दो बहनों के साथ महावीर क्षेत्र के एक दोस्त के यहां गई थी। उस दौरान आर्यन ने उसके और उसकी बहनों के साथ बदसलूकी की। कहा था कि मोबाइल आन कर लोग नहीं तो फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। इसकी शिकायत अर्दली बाजार चौकी पर की थी तो पुलिस ने आर्यन को बुलाकर समझौता करा दिया था। कुछ दिन बाद आर्यन उसकी सहेली को फोन कर कहा कि कहो बात करे। उसकी बात न मानने पर 26 अक्टूबर को उसको दोस्तों को टैग कर इंस्टाग्राम पर उसका निजी फोटो और वीडियो पोस्ट कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Share this story