वाराणसी : छात्रा को अगवा कर मतांतरण, चार पर मुकदमा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। छात्रा को अगवा कर मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। छात्रा के पिता ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। 

आरोप है कि फतेहपुर के हासिम रजा ने बीएड कर रही छात्रा को अगवा कर लिया। इसके बाद छात्रा का मतांतरण कराने का दबाव बनाते हुए दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। छात्रा के पिता ने हासिम रजा, उसके पिता सिंचाई विभाग के कर्मचारी अहमद रजा खां, भाइयों मोहसिन व कासिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

छात्रा 26 अप्रैल को वाराणसी आई थी। उसकी दो मई को शादी होनी थी। इसी बीच हासिम रजा ने उसको अगवा कर लिया। आरोप है कि छात्रा के स्वजन हासिम के घर गए तो पिता और भाइयों ने रंगदारी न देने पर छात्रा का मतांतरण कराने की धमकी दी। 


 

Share this story