वाराणसी :  अस्सी घाट पर गंगा में डूबी बालिका, एनडीआरएफ कर रही तलाश 

ganga
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अस्सी घाट पर गंगा स्नान करते वक्त 12 वर्षीय बालिका डूब गई। सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआरएफ बालिका की पता लगाने में जुटी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

सरायनंदन खोजवां निवासी सोनाली प्रजापति (12 वर्ष) अपनी बड़ी बहन सुनैना प्रजापति के साथ मंगलवार की सुबह अस्सी घाट पर गंगा स्नान करने आई थी। उसी दौरान सोनाली गहरे पानी में समा गई। यह देख बड़ी बहन ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर लोग जुट गए। 

लोगों ने घटना की जानकारी एनडीआरएफ को दी। सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एनडीआऱएफ और जल पुलिस गंगा में डूबी बालिका की तलाश में जुट गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story