वाराणसी में 25 हजार का इनामी बदमाश विजय श्रीवास्तव गिरफ्तार, 89 हजार नकदी व लूट में शामिल बाइक बरामद, सीसीटीवी व सर्विलांस से पुलिस को मिली सफलता

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना कैंट पुलिस ने क्षेत्र में चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। शातिर विजय श्रीवास्तव पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए गहने, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक व 89 हजार रुपए नकद बरामद किया है। इसका खुलासा डीसीपी वरुणा ज़ोन चंद्रकांत मीणा ने किया।

पुलिस ने आरोपी विजय श्रीवास्तव को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मुखबिर की मदद से पुलिस टीम ने कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पास से गिरफ्तार किया। वह पुलिस के डर से कहीं बाहर भागने की फ़िराक में था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। वह शिवपुर थाना अंतर्गत नवलपुर बसही क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हाल फ़िलहाल में पुलिस को दो मामलों में उसकी तलाश थी। 

पहली घटना 17 जून 2024 की है, जब सरसौली के निवासी विजय कुमार सिंह की पत्नी घर के मुख्य द्वार पर ब्रश कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक, जिसने गमछे से अपना चेहरा ढक रखा था, उनसे वीर बहादुर सिंह के घर का पता पूछने के बहाने उनकी सोने की चेन खींचकर फरार हो गया। इस मामले में कैंट थाने में एफआईआर संख्या 222/2024 धारा 392 के तहत केस दर्ज किया गया था।

दूसरी घटना 12 अगस्त 2024 की है, जब रेखा देवी नामक महिला अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस घर आईं, तो देखा कि उनके घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी से 50,000 रुपये नकद व सोने-चांदी के कीमती आभूषण चोरी हो गए थे। इस घटना के आधार पर एफआईआर संख्या 0308/2024 धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस की पूछताछ में विजय श्रीवास्तव ने कबूल किया कि उसने 12 अगस्त को टकटकपुर इलाके में सती माता मंदिर के पास ताला तोड़कर घर से आभूषण चोरी किए थे। साथ ही, उसने जून महीने में भी महिला की सोने की चेन लूटने की बात स्वीकार की। उसने यह भी बताया कि चोरी का अधिकतर सामान नशे की लत और जुए में खर्च कर दिया था।

आरोपी की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में कैंट थाना पुलिस टीम से थाना प्रभारी राजकुमार, एसआई सुरेन्द्र शुक्ला, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ग्यासुद्दीन, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, कांस्टेबल आशीष मिश्रा, कांस्टेबल अतुल कुमार पाण्डेय और कांस्टेबल नागेन्द्र शामिल थे। वहीं लालपुर पाण्डेयपुर थाना पुलिस टीम से एसआई विद्यासागर व कांस्टेबल मनीष तिवारी ने इस कार्रवाई में सहयोग दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story