वाराणसी गैंगरेप केस: आरोपी अनमोल गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, इस दिन होगी अदालत की अगली कार्यवाही
Apr 15, 2025, 17:57 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र के खजुरी इलाके में 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप के आरोपी अनमोल गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई द्रुतगामी न्यायालय (प्रथम) में मंगलवार को हुई। न्यायाधीश कुलदीप सिंह की अदालत में पीड़िता की ओर से अधिवक्ता सुशील यादव ने समय की मांग की, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।
पीड़िता की तरफ से पेश हुए अधिवक्ता ने अदालत से निवेदन किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें याचिका पर विस्तार से पक्ष रखने के लिए कुछ समय चाहिए। अदालत ने इस पर सहमति जताते हुए सुनवाई को अगली तिथि के लिए स्थगित कर दिया है।
अब आरोपी अनमोल गुप्ता की जमानत याचिका पर सुनवाई आगामी 21 अप्रैल 2025 को होगी। तब तक आरोपी की जमानत पर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है और अदालत द्वारा दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि गैंगरेप का यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। इसे प्रधानमंत्री ने भी संज्ञान लिया था। वहीं मामले में प्रशासनिक जांच के बाद लापरवाही के आरोप में डीसीपी चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया है। उन्हें डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया है।