वाराणसी : गंगा घाट होंगे और अधिक स्वच्छ, नगर निगम लगाएगा बायो-डाइजेस्टर शौचालय, कई बड़ी परियोजनाओं को मिली गति

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी के गंगा घाट अब स्वच्छता के नए मानक स्थापित करते नजर आएंगे। गंगा के सभी 84 घाटों को गंदगी से मुक्त रखने के उद्देश्य से नगर निगम वाराणसी ने घाटों पर बायो-डाइजेस्टर शौचालय और यूरिनल स्थापित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसको लेकर बुधवार को स्मार्ट सिटी सभागार में आयोजित नगर निगम की समीक्षा बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि घाटों की स्वच्छता काशी की पहचान और आस्था से जुड़ा विषय है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि गंगा घाटों पर सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। सफाई कार्य तीन शिफ्ट में निरंतर कराया जाए और घाटों पर तैनात सफाई कर्मियों की उपस्थिति की डिजिटल माध्यम से नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे।

123

बैठक के दौरान नगर निगम की आय बढ़ाने और शहर में जनसुविधाओं के विस्तार से जुड़ी कई करोड़ रुपये की परियोजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने का भी निर्णय लिया गया। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला की तैयारी शीघ्र पूरी की जाए।

इस क्रम में अस्सी घाट क्षेत्र में फूड प्लाजा और मल्टीलेवल पार्किंग, शिवपुर और सिगरा पेट्रोल पंप के पास आधुनिक कमर्शियल भवन के निर्माण की योजना पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सिगरा क्षेत्र में 40.52 करोड़ रुपये की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग, मार्केट और होटल के निर्माण तथा कबीरचौरा क्षेत्र में 34 करोड़ रुपये की लागत से ढाई एकड़ भूमि पर आधुनिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण की रूपरेखा तैयार करने को कहा गया। इन परियोजनाओं से न केवल शहर की आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि नगर निगम की आय में भी वृद्धि होगी।

बैठक से पूर्व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक यूरिनलों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि स्वच्छता और जनसुविधाएं नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं। समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, अमित कुमार, विनोद कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता आरके सिंह सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story