वाराणसी : जुआरियों ने पुलिस टीम से की हाथापाई, वाहन पर चलाए पत्थर, पुलिस ने तीन को पकड़ा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र के रुद्रा होटल के पास जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस से आरोपितों ने हाथापाई की। वहीं पुलिस वाहन पर पत्थर चलाए। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें थाने लाकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रुद्रा होटल के पास कुछ लोग पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद कर रहे हैं। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि होटल के बगल की गली में कुछ व्यक्ति हार-जीत की बाजी पर जुआ खेलते हुए आपस में झगड़ रहे थे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, परंतु उक्त व्यक्तियों ने पुलिस टीम से हाथापाई की और सरकारी वाहन पर ईंट-पत्थरों से हमला करने का प्रयास किया।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग किया और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान किशन मौर्या (26 वर्ष), शिव चौहान (20 वर्ष), और अभिषेक यादव (27 वर्ष) के रूप में हुई, जो चेतगंज के निवासी हैं। इनके कब्जे से 70 ताश के पत्ते और 1100 रुपये बरामद किए गए।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चेतगंज में मु0अ0सं0- 170/2024 के तहत धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, धारा 121(1), और 324(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुटी रही। पुलिस टीम में चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा, एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठी, हेडकांस्टेबल मनोज कुमार और कांस्टेबल अमरजीत कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story